fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

नींद से जागिए साहब, सैदपुर-चहनियां मार्ग पर 12 घंटे से लगा है जाम

चंदौली। सैदपुर-सकलडीहा मार्ग पर आवागमन वैसे भी अब आसान नहीं रह गया है। एक तो खस्ताहाल सड़क दूसरे दिन रात ट्रकों की आवाहाजी। ताजा सूरत-ए-हाल यह कि मारुफपुर के पास गड्ढे में सीमेंट लदे ट्रक का पहिया धंस जाने से इस मार्ग पर पिछले 12 घंटे से भीषण जाम लगा है। लगभग 10 किलोमीटर लंबा जाम लगने से राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। पुलिस और प्रशासनिक अमला गहरी नींद में सोया हुआ है। यहां यह जानना भी जरूरी है कि ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही से ही मार्ग की यह दशा हुई है।
सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है। रविवार की सुबह पहले से एक ट्रक खराब था कि पीछे से दूसरा सीमेंट लदा ओवरलोड ट्रक सड़क के दूसरे छोर से निकलने के प्रयास में धंस गया। काफी प्रयास के बाद भी ट्रक गड्ढे से नही निकला। करीब 12 घटे से इस मार्ग पर ट्रकों की लंबी कतार लगने से राहगीर हलकान रहे। इस समस्या की तरफ पुलिस का ध्यान नहीं जा रहा।

Leave a Reply

Back to top button