fbpx
जौनपुरराज्य/जिलाशिक्षा

इस बार और सख्ती से होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, डिप्टी सीएम ने दिए संकेत

जौनपुर। यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश चंद्र शर्मा ने साफ संकेत दिए कि अगले वर्ष होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षाएं और सख्ती और पारदर्शिता के साथ आयोजित कराई जाएंगी। जौनपुर में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में माध्यमिक और उच्च शिक्षा अधिकारियों की बैठक में उप मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि नकल विहीन परीक्षा के लिए सरकार संकल्पित है। विगत वर्षों में भी नकलविहीन परीक्षाएं हुईं थी लेकिन इस दफा और कड़ाई बरती जाएगी।
कहा कि मार्च अप्रैल में होने वाली परीक्षाओं से पहले ही कोर्स पूरा करा लिया जाएगा। इसके लिए कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए कालेजों में आनलाइन और आफलाइन दोनों तरह से कक्षाओं का संचालन शुरू करा दिया गया है। उन्होंने उच्च शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा से जुड़े अधिकारियों के साथ परीक्षा के जुड़ी तैयारियों की भी समीक्षा की। कहा कि प्रदेश के 12 जनपदों में डीआईओएस के खाली पदों पर जल्द ही नई तैनाती कर दी जाएगी। इसके लिए नाम चयन कर सूची सीएम को भेज दी गई है। उनके अनुमोदनोपरांत तैनाती कर दी जाएगी। बैठक में कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य, डीएम दिनेश कुमार, एसपी राजकरन नय्यर, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी आदि रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!