
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र क्राइम जोन बनता जा रहा है। एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं ने पुलिस के इकबाल पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बहरहाल शनिवार की सुबह साहूपुरी में 27 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या की गई थी जबकि शरीर पर कई जगह चाकुओं के निशान भी हैं। आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
शनिवार को तड़के ही साहूपुरी क्षेत्र में खून से लथपथ युवक का शव देखकर लोग सन्न रह गए। खबर जंगल में लगी आग की तरह से फैल गई। मौके पर आस-पास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। देखने से साफ लग रहा था कि युवक को काफी निर्मम तरीके से मारा गया है। धारदार हथियार से लगा रेतने के साथ शरीर पर कई जगह चाकू से वार किया गया है। बहरहाल पुलिस शव की शिनाख्त के साथ मामले की जांच में जुट गई है। जलीलपुर चाौकी प्रभारी धर्मनाथ ने बताया कि शव की शिनाख्त कराई जा रही है। प्रथम दृष्ट्या यह लग रहा है कि युवक मुस्लिम वर्ग का था।