fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

संभावित उम्मीदवार जान लें पंचायत चुनाव लड़ने में कितनी ढीली होगी जेब

चंदौली। संभावित उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर यह कि महंगाई का असर पंचायत चुनावों पर नहीं पड़ने वाला है। पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों को नामांकन में पूर्व भांति ही धनराशि खर्च करनी पड़ेगी। नामांकन पत्रों की कीमत भी नहीं बढ़ाई गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आयोग की ओर से जारी गाइड लाइन के मुताबिक ग्राम प्रधान पद का नामांकन फार्म 300 रुपये, जिला पंचायत सदस्य का 500, क्षेत्र पंचायत सदस्य का 300 और ग्राम पंचायत सदस्य का 150 रुपये में मिलेगा।
पंचायत चुनावों में जमानत राशि की बात करें तो ग्राम प्रधान पद के लिए 2000, जिला पंचायत सदस्य के लिए 4000, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 2000 और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 500 रुपये जमानत राशि निर्धारित की गई है। पंचायत चुनावों में मुकाबला इतना कड़ा हो जाता है कि अधिकांश उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा पाते हैं। लिहाजा जब्त की गई राशि राजस्व के रूप में शासन के खजाने में जमा हो जाती है।

जानिए प्रचार-प्रसार में कितना कर सकेंगे खर्च

पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनावी खर्च भी काफी सोच-समझकर करना होगा। आयोग की गाइड लाइन के मुताबिक जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार अधिकतम डेढ़ लाख रुपये तक ही खर्च कर सकेंगे। ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार 75 हजार रुपये चुनाव के प्रचार-प्रसार में खर्च कर सकेंगे। ग्राम पंचायत सदस्य के लिए खर्च की अधिकतम सीमा 10 हजार रुपये निर्धारित की गई है।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!