fbpx
वाराणसी

वाराणसी में मंगलवार को मिले 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक्टिव केस 122

वाराणसी। जिले में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मंगलवार को कोरोना के 15 नए मरीजों की पुष्टी हुई है। इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या 122 हो गई है, जिनका होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार साल 2023 में कोरोना के कुल 302 मरीज मिले हैं। आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 21 मरीज स्वस्थ भी हुए है।

कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि- सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करें। कोविड सिम्पटम दिखने पर चिकित्सीय परामर्श के बिना दवा का सेवन न करें। किसी और के नहाने का साबुन व तौलिया इस्तेमाल न करें। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाकर ही निकलें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!