fbpx
वाराणसी

Varanasi News : चोलापुर में रोडवेज बस की टक्कर से 1 की की मौत, हरहुआ में ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा

वाराणसी। शहर में शुक्रवार सुबह दो अलग अलग दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक की मौत हो गई। हरहुआ रिंग रोड चौराहे पर ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया। दोनों घायलों रामबहादूर सिंह और गोपी निवासी बड़ालालपुर को पंडित दिन दयाल अस्पताल भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है।

वहीं दूसरा हादसा चोलापुर में हुआ है, नियार बाजार ग्राम पूरेधुरशाह के सामने वाराणसी रोडवेजी की एक बस ने लूना सवार दो व्यक्तियों गाजीपुर निवासी शिवराम मौर्य उम्र 22 वर्ष और कुलदीप मौर्य को टक्कर मार दी, जिससे शिवराम मौर्य और कुलदीप बुरी तरह घायल हो गए। अस्पताल ले जाते वक्त शिवराम की मौत हो गई। वहीं कुलदीप का इलाज चल रहा है।

चोलापुर थाना प्रभारी के अनुसार, शिवराम और कुलदीप गाजीपुर से वाराणसी किसी काम से जा रहे थें। मृतक और घायल के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। रोडवेज की जिस बस से एक्सिडेंट हुई उसे और क्षतिग्रस्त लूना को पुलिस ने रास्ते से हटवा दिया है। आगी कि कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!