fbpx
वाराणसी

Varanasi News : मतगणना की तैयारी, 50 टेबल पर वार्डवार होगी वोटों की गिनती

वाराणसी। नगर निगम के महापौर व पार्षद प्रत्याशियों के वोटों की गिनती पहड़िया मंडी के राज्य भंडारण निगम के हाल नंबर 1 और 2 में होगी। तय 50 टेबल पर वार्डवार वोटों की गिनती होगी। मतगणना हाल नंबर 1 में टेबल संख्या 1 से 25 मतगणना हाल नंबर 2 में टेबल संख्या 26 से 50 तक लगाया गया है। इसी क्रम मं परिणाम भी मिलते जाएंगे। टेबल संख्या एक से लेकर 14 तक पर वरुणापार जोन की गणना होगी। इसमें टेबल संख्या एक पर सबसे पहले सिकरौल वार्ड की गिनती होगी और परिणाम आएगा।

इसके बाद सलारपुर वार्ड की गिनती होगी और परिणाम आएगा। इस तरह परिणाम वार्डवार घोषित होते जाएंगे और महापौर के मिले मत भी सामने आते जाएंगे।

मतगणना स्थल की सभी तैयारी पूरी
जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने गुरुवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने तैयारियों पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

जिलाधिकारी अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एस चन्नप्पा के साथ पहड़िया मंडी पहुंचे। वहां पर मतगणना टेबल, बैरिकेंडिंग, सीसीटीवी कैमरा, लाइटिंगी की व्सवस्था आदि के विषय में जायजा लिया। अपर पुलिस आयुक्त ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

मतगणना हॉल नंबर 1 में नगर निगम के महापौर एवं पार्षद पद के लिए क्रमशः
टेबल संख्या-01 पर वार्ड संख्या 2 सिकरौल, 5 सलारपुर, टेबल संख्या-02 पर 8 दीनापुर, 9 शिवपुर, टेबुल संख्या-03 पर 11 हुकूलगंज, 14 गणेशपुर, टेबल संख्या 4 पर 16 सरसौली, 17 संदहा, टेबल संख्या 5 पर 18 नई बस्ती, 20 लोढ़ान, टेबल संख्या-6 पर 21 तरना, 24 रामदत्तपुर, टेबल संख्या-7 पर 30 पांडेपुर, 31 नारायणपुर, टेबल संख्या-8 पर 32 लेणुपुर, 34 नदेसर, टेबल संख्या-9 पर 35 राजा बाजार, 44 सारनाथ, टेबल संख्या-10 पर 41 अकथा, 46 पहड़िया, टेबल संख्या-11 पर 36 चौकाघाट, 37 दनियालपुर, टेबल संख्या-12 पर 49 पिसोर, 56 लालपुर मीरापुर बसही, टेबल संख्या-13 पर 58 खजूरी, 59 रमरेपुर, टेबल संख्या-14 पर 62 डिठोरी महाल( सभी वरुणापार जोन), 100 कमालपुरा, टेबल संख्या-15 पर 98 जमालुद्दीन पूरा, 99 बंधु कच्ची बाग, टेबल संख्या-16 पर 15 राजघाट, 48 सुजाबाद, टेबल संख्या-17 पर 55 प्रहलाद घाट 60 अलईपुरा, टेबल संख्या-18 पर 63 जलाली पूरा 67 हनुमान फाटक, टेबल संख्या-19 पर 68 कोनिया 72 घसियारी टोला, टेबल संख्या-20 पर 80 ओम कालेश्वर 85 धूपचंडी, टेबल संख्या-21 पर 87 सरैया 88 बलुआवीर, टेबल संख्या-22 पर 93 बागेश्वरी देवी 94 कमलगड़हा, टेबल संख्या-23 पर 95 काजी सहदुल्लापूरा (सभी आदमपुर जोन) 71 बजरडीहा, टेबल संख्या-24 पर 70 रानीपुर 74 बागहाड़ा तथा टेबल संख्या-25 पर 75 शिवाला 76 भगवानपुर (सभी भेलूपुर जोन) की मतगणना होगी।

इसी प्रकार मतगणना हॉल नंबर 2 में नगर निगम के महापौर एवं पार्षद पद के लिए क्रमशः
टेबल संख्या-26 पर वार्ड संख्या 12 गोलाघाट रामनगर 13 रामपुर रामनगर, टेबल संख्या-27 पर 19 कंदवा 22 नगवा, टेबल संख्या-28 पर 23 सीर गोवर्धनपुर 25 दुर्गाकुंड, टेबल संख्या-29 पर 26 नेवादा 27 जोल्हा दक्षिणी, टेबल संख्या-30 पर 28 सराय नंदन 29 तुलसीपुर, टेबल संख्या-31 पर 33 करौदी 38 ककरमत्ता, टेबल संख्या-32 पर 39 सुसुवाही 45 जोल्हा उत्तरी, टेबल संख्या-33 पर 47 बिर्दोपुर 50 सुंदरपुर, टेबल संख्या-34 पर 51 भेलूपुर 54 नरिया, टेबल संख्या-35 पर 57 छित्तूपुर खास 65 पुराना रामनगर (सभी भेलूपुर जोन), टेबल संख्या-36 पर 66 मध्यमेश्वर 69 आदि विशेश्वर, टेबल संख्या-37 पर 73 ईश्वरगंगी 69 बिंदु माधव, टेबल संख्या-38 पर 81 कृति वाशेश्वर 83 पियरी कला, टेबल संख्या-39 पर 84 गोला दीनानाथ 97 काल भैरव (सभी कोतवाली जोन), टेबल संख्या-40 पर 1 लहरतारा 4 शिवदासपुर, टेबल संख्या-41 पर 3 फुलवरिया 6 मंडुवाडीह, टेबल संख्या-42 पर 7 लोको छित्तूपुर 10 शिवपुरवा, टेबल संख्या-43 पर 40 चेतगंज 42 मोड़ली, टेबल संख्या-44 पर 43 पिशाचमोचन 52 लोहता, टेबल संख्या-45 पर 53 सिगरा 61 जगतगंज, टेबल संख्या-46 पर 82 सूर्यकुंड 86 पित्रकुंड, टेबल संख्या-47 पर 64 लल्लापुरा खुर्द 77 काजीपुरा, टेबल संख्या-48 पर 78 मदनपुरा 91 बंगाली टोला, टेबल संख्या-49 पर 89 जंगम बाड़ी 90 रामापुरा तथा टेबल संख्या-50 पर वार्ड नंबर 92 लल्लापुरा कला व 96 दशाश्वमेध (सभी दशाश्वमेध वार्ड) की मतगणना होगी।

Back to top button
error: Content is protected !!