fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चकिया क्षेत्र के जंगल में लगी आग, वन औषधि व पेड़ जलकर हुए नष्ट, वन्यजीवों के मरने की आशंका

चंदौली। गर्मी और आग की जुगलबंदी कहर बरपा रही है। काशी वन्य जीव प्रभाग के चंद्रप्रभा रेंज अंतर्गत डुगडुहवा पहाड़ी में लगी में औषधि और बड़ी संख्या में पेड़ जलकर नष्ट हो गए। हालांकि रविवार की रात तकरीबन 36 घंटे बाद वन विभाग व अग्निशमन दल के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया।
दरअसल शनिवार की भोर में शिकारगंज के मुड़हुआ दक्षिणी गांव स्थित पहाड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग पुरानाडीह गांव डुगडुगिया पहाड़ी पर पहुंच गई। 36 घंटे के अंदर कई गांव की पहाड़ियों को आग ने अपनी आगोश में ले लिया। धुएं के गुबार के साथ आग की लपटों को उठता देख लोग घबरा उठे। पहाड़ी में आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी, फिलहाल यह रहस्य बना रहा। आशंका जताई गई कि चरवाहों द्वारा बीड़ी पीकर अवशेष फेंक देने से आग लगी। इससे कई पेड़ व वन औषधियां जलकर राख हो गईं। आग की विकराल लपटों से वन्य जीवों में अफरा- तफरी का माहौल बन गया। इसके चलते कई वन्य जीवों के झुलसकर मरने की आशंका बनी हुई है। संयोग रहा कि पश्चिम दिशा से हवा चलने के चलते आग की लपटें जंगल में चंद्रप्रभा नदी की ओर तेजी से बढ़ रही थी। ग्रामीणों के मुताबिक, आग गांव की ओर पहुंचती तो बड़े पैमाने पर जनधन की क्षति होती। बहरहाल वन विभाग की टीम व अग्निशमन दल ने वनवासियों की मदद से रविवार की रात्रि में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। इस बाबत वन क्षेत्राधिकारी बृजेश पांडेय ने बताया कि वनवासियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। अगलगी के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!