fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली: फुटबॉल प्रतियोगिता कराना पड़ा महंगा, महामारी एक्ट में 24 के खिलाफ मुकदमा, चार गिरफ्तार

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव में फुटबॉल प्रतियोगिता कराना आयोजकों को महंगा पड़ा। आयोजन के बाद पुलिस ने 6 नामजद सहित लगभग डेढ़ दर्जन के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ ही चार को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

रेवसा गांव में रविवार को युवाओं द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जैसे ही प्रतियोगिता शुरू हुई । किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मय फोर्स मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक विनय प्रताप सिंह ने संतोष यादव, इमरान खान,राजू खान, रिजवान अहमद सहित 6 लोगों के खिलाफ नामजद व लगभग डेढ़ दर्जन अज्ञात के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत चार लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। एसआई ताराचंद सिंह ने बताया कि 6 नामजद सहित लगभग डेढ़ दर्जन अज्ञात के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!