ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में इन तिथियों पर ब्लाकों में होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, प्रत्येक शादी पर मिलेंगे 51 हजार

चंदौली। लग्न शुरू होने के बाद शासन की मंशा के अनुरूप ब्लाकों में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए ब्लाकवार तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है। सामूहिक विवाह का क्रम 23 नवंबर से शुरू होगा, जो 12 दिसंबर तक चलेगा।

 

बरहनी ब्लाक में 23 नवंबर, शहाबगंज में 27, धानापुर 28, चकिया में 29 नवंबर को सामूहिक विवाह का आयोजन होगा। इसी प्रकार सकलडीहा ब्लाक में 29, नियामताबाद और चहनियां में 7 दिसंबर और सदर ब्लाक में 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक शादी पर शासन की ओर से 51 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसमें 35 हजार रुपये वधु के खाते में जाएंगे। शेष धनराशि उपहार व बारातियों-घरातियों के स्वागत-सत्कार में खर्च होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!