fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली: ठाकुर बाड़ी मंदिर का होगा जीर्णोद्धार, नगर पंचायत प्रशासन टूटी चहारदीवारी की कराएगा मरम्मत

 

संवाददाता: तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। नगर पंचायत प्रशासन की ओर से टूटी चहारदीवारी की मरम्मत कराने के साथ ही सफाई की भी व्यवस्था की जाएगी। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा ने शनिवनार को मंदिर परिसर का जायजा लिया।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि नगर पंचायत की ओर से परिसर की साफ-सफाई कराई जाएगी। इसके लिए रोस्टर बनाया जाएगा। कोशिश की जाएगी कि सप्ताह में तीन दिन परिसर की सफाई कराई जाएगी। नगर पंचायत प्रशासन की ओर से टूटी चहारदीवारी की मरम्मत भी कराई जाएगी। बताया कि मंदिर परिसर में प्रकाश की समुचित व्यवस्था रहेगी। वहीं मंदिर के मुख्य द्वार को तोड़कर बड़ा किया जाएगा। बताया कि तीन-चार दिनों में लोहे का बड़ा गेट लगवा दिया जाएगा। परिसर में इंटरलाकिंग, वाटिका, ओपन जिम व मुख्य मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य कराया जाएगा। कहा कि मंदिर परिसर का सर्वांगीण विकास कराया जाएगा। लोग परिसर का सार्वजनिक इस्तेमाल, घूमने-फिरने, शादी-विवाह कर सकते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!