fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

चंदौली में राजकीय मेडिकल कालेज निर्माण को पहुंची हैदराबाद की कार्यदायी संस्था

चंदौली। चंदौली के बरठी कमरौर में बनने वाले बहुप्रतीक्षित राजकीय मेडिकल कालेज निर्माण में अब और देर नहीं होगी। कालेज निर्माण के लिए नामित हैदराबाद की हैदराबाद के केपीडी कंस्ट्रक्शन कंपनी के कंपनी के अधिकारी रविवार को प्रस्तावित स्थल पहुंचे और परिसर की साफ सफाई शुरू करने के साथ अपने कार्यालय का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया। प्रदेश सरकार पहले ही मेडिकल कालेज के लिए 254 करोड़ की धनराशि आवंटित कर चुकी है। टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है।
राजकीय मेडिकल कालेज के लिए बरठी कमरौर में 11 एकड़ से अधिक की भूमि आवंटित की गई है। मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल के कर्मचारियों का आवास तोड़कर 200 बेड का अस्पताल बनेगा। इस तरह कुल 300 बेड क्षमतायुक्त मेडिकल कालेज बनाने का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है। बरठी कमरौर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज भवन में शैक्षणिक प्रशासनिक कक्षों के साथ तीन सौ बेड का अस्पताल होगा। 120 छात्राओं और 180 छात्रों के लिए डबल सीटेड हास्टल, श्रेणी दो, तीन, चार और पांच के आवास, डायरेक्टर आवास, लाइब्रेरी, फायर स्टेशन, ट्यूबवेल, पेयजल टंकी आदि सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। प्रथम वर्ष में सौ सीटों पर प्रवेश के लिहाज से व्यवस्था की जा रही है। नया भवन और इसका परिसर 11 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में फैला होगा। मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल को जोड़कर मेडिकल कॉलेज की रूपरेखा तैयार की गई है। 200 बेड जिला अस्पताल में तैयार किया जाएगा। मेडिकल कालेज का निर्माण होने से जनपद के साथ ही पड़ोसी राज्य बिहार के भभुआ जिले के निवासियों को भी काफी राहत मिलेगी। केपीडी कंस्ट्रक्शन कंपनी के डीजीएम रंगाराव जाला ने बताया कि मेडिकल कालेज के लिए प्रस्तावित स्थान पर कार्यदायी संस्था का अस्थायी कार्यालय निर्माण शुरू करा दिया गया है। पीडब्ल्यूडी के साथ सप्ताह भर के भीतर कागजी कार्यवाही पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद कालेज का निर्माण शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!