fbpx
GK अपडेटचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, दो दिन भारी बारिश का अनुमान

चंदौली। पूर्वांचल में मौसम का मिजाज फिर बिगड़ने वाला है। अगले एक सप्ताह तक प्री मानसून सक्रिय रहेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 12 और 13 जून को तेज बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज हवा चलेगी और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। वैसे नौ से 11 जून के मध्य भी आंशिक बरसात का अनुमान है।
कृषि मौसम वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र कृष्ण मुरारी पांडेय ने बताया कि आगामी सप्ताह में मध्यम से तेज वर्षा की संभावना है। साथ ही बादल रहने के भी आसार हैं। औसत तापमान और आर्द्रता सामान्य रहेगी और सामान्य से तेज गति से अधिकांश पश्चिम-पूर्व दिशा की ओर हवा चलने की संभावना है। नौ जून को 4.7 मिमी वर्षा का अनुमान है जबकि 10 जून को 4.0, 11 जून को 3.6, 12 जून को 20.1 और 13 जून को 21.8 मिमी वर्षा का पूर्वानुमान है। इस दौरान अधिकतम तापमान 38 से 41 और न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के मध्य रहेगा।

किसानों को सलाह
कृष्ण मुरारी पांडेय के अनुसार किसान कृषि कार्य के दौरान कोविड के फैलाव को देखते हुए भारत सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। मास्क लगाएं और हाथों को धोते रहें। साथ ही भारी वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए सब्जियों की फसलों में जल निकासी का प्रबंध कर लें।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!