fbpx
संस्कृति एवं ज्योतिष

विनायक चतुर्थी आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

हिंदू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूजनीय देवता का स्थान दिया गया है और इसलिए किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य से पहले गणपति का पूजन किया जाता है। भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए हर माह दो बार गणेश चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। एक कृष्ण पक्ष में और दूसरा शुक्ल पक्ष में। ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का विनायक चतुर्थी कहा जाता है। पंचांग के अनुसार आज यानि 23 मई को विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जा रहा है। आइए जानते हैं कि भगवान गणेश की पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि के बारे में –

विनायक चतुर्थी 2023 शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 22 मई को रात 11 बजकर 18 मिनट पर शुरू हो गई थी। इसका समापन 24 मई को सुबह 12 बजकर 57 मिनट पर होगा। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार विनायक चतुर्थी का व्रत 23 मई यानि आज रखा जाएगा। बता दें कि चतुर्थी तिथि के दिन गणेश जी का पूजन दोपहर के समय किया जाता है। आज पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 10 बजकर 56 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 40 मिनट तक रहेगा।

विनायक चतुर्थी पूजन विधि
विनायक चतुर्थी के दिन यदि विधि-विधान के साथ गणपति का पूजन किया जाए तो व्यक्ति को जीवन में सफलता हासिल होती है और सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं। विनायक चतुर्थी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें। गणेश जी का पूजन करने समय लाल या पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ माना गया है।

इसके बाद मंदिर को स्वच्छ करें और एक चैकी बिछाएं. चैकी पर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाकर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करें। फिर उन्हें सिंदूर का तिलक लगाएं और दूर्वा, फल, फूल व लड्डुओं का भोग लगाएं। इसके बाद गणेश चतुर्थी व्रत की कथा पढ़ें और आरती करें। साथ ही गणेश जी के मंत्रों का जाप करने से भी वह प्रसन्न होते हैं। इसके बाद घर के सदस्यों में प्रसाद बांट दें।

Back to top button
error: Content is protected !!