fbpx
क्राइमराज्य/जिलावाराणसी

वाराणसी की मशहूर चिकित्सक डॉ. सपना के हत्यारोपी देवर की जेल में मौत

वाराणसी। कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. सपना गुप्ता दत्ता की हत्या के आरोपित उनके ही देवर अनिल कुमार दत्ता की बुधवार की देर रात मंडलीय अस्पताल में मौत हो गई। वह पिछले 22 जुलाई से जेल में बंद था। जेल प्रशासन के अनुसार बंदी अनिल ब्लड प्रेशर और शुगर की समस्या से पीड़ित था। वह जब से जेल आया था कोई भी उससे मिलने तक नहीं आया। इस वजह से वह अवसादग्रस्त भी रहता था।

22 जुलाई को की थी चिकित्सक भाभी की हत्या

विश्वनाथ गली निवासी अनिल दत्ता ने 21 जुलाई को संपत्ति विवाद के चलते बड़े भाई डॉ. अंजनी कुमार दत्ता की पत्नी डॉ. सपना के सिर पर हथौड़े और कैंची से वार कर उनकी हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद उसने सिगरा थाने जाकर सरेंडर कर दिया था। पुलिस को बताया कि भाभी उसे नपुंसक कहते हुए ताना मार रही थीं। यह बात उसे बर्दाश्त नहीं हुई और उसने गुस्से में उनकी हत्या कर दी। बहरहाल जेल में बंद अनिल की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उसे जेल अस्पताल में ही भर्ती करके उपचार कराया जा रहा था। रात में हालत बिगड़ने पर उसे मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। गुरुवार को वीडियो कैमरे के समक्ष डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!