fbpx
वाराणसी

Varanasi News : पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने बीमार पत्नी के साथ कूष्मांडा दरबार में लगाई हाजिरी

Varanasi News : पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कैंसर से पीड़ित अपनी पत्नी डॉ नवजोत कौर के साथ दुर्गाकुंड स्थित शक्तिपीठ कूष्मांडा दरबार और संकट मोचन दरबार में हाजिरी लगाई। दरबार में भक्ति में लीन पूर्व किक्रेटर ने पत्नी के ठीक होने के लिए आदिशक्ति से गुहार लगाई। दोनों दरबार में पूर्व क्रिकेटर का मंदिर प्रबंधन ने अंगवस्त्र, स्मृति चिंह देकर स्वागत किया। इसके पहले उन्होंने मंगलवार शाम काशी विश्वनाथ दरबार और मां अन्नपूर्णा दरबार में दर्शन पूजन किया। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी भी साथ रहीं। अन्नपूर्णा मंदिर में पूजन अर्चन के बाद पूर्व क्रिकेटर ने महंत शंकर पुरी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।

वहीं पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू मीडिया के सवालों से बचते रहे। उन्होंने कहा कि यहां मेरी धार्मिक यात्रा है। मैं काशी से कुछ ऐसा लेकर जाना चाहता हूं जो इंद्रियों से परे हो। बाबा विश्वनाथ की ये आदि अनंत नगरी है। मैं धर्म पत्नी के साथ यहां आया हूं। अपनी काशी यात्रा के दौरान सिद्धू कई मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए जाएंगे। दो दिन से शहर में प्रवास कर रहे पूर्व क्रिकेटर की एक झलक पाने के लिए प्रशंसक मंदिरों के बाहर देर तक खड़े रहे। दर्शन पूजन के दौरान कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, शैलेंद्र सिंह आदि भी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!