fbpx
वाराणसी

आकांक्षा दुबे सुसाइड केस : आरोपियों को लुकआउट नोटिस भेजेगी वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस, तलाश में लगी हैं कई टीम

वाराणसी। भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सुसाइड मामले में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस आरोपी सिंगर समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करेगी। एडिशनल सीपी संतोश सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हैं। सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है।

एडिशनल सीपी ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी करने और उनसे पूछताछ कर साक्ष्य इक्कट्ठा करने का प्रयास किया जा रहा है। आकांक्षा दुबे को पार्टी की रात होटल छोड़ने आए अभियुक्त संदीप पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वो विगत 8 वर्षों से आकांक्षा दुबे के संपर्क में था, उसका मित्र था और उसी ने होटल में टेबल की बुकिंग कराई थी। उस रात तीन लोगों की पार्टी थी। पार्टी खत्म होने पर दोनों ने संदीप को बुलाकर आकांक्षा को होटल छोड़ने के लिए भेज दिया था।

संदीप एक्ट्रेस आकांक्षा को होटल छोड़ने गया और कैमरे के अनुसार 17 मिनट तक होटल में आकांक्षा के रुम में मौजूद था। उससे भी पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो उस दौरान आकांक्षा से बातचीत कर रहा था और वहीं फ्रेश हुआ और उसके बाद वहां से लौट गया।

एडिशनल सीपी ने समर सिंह के विदेश जाने के सावाल पर कहा कि उसके पास पासपोर्ट है और वह हमेशा विदेश आता जाता रहता है। वो नामित अभियुक्त है और हो सकता है विदेश जाए, इसलिए हम उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहे हैं।

लुकआउट नोटिस क्या होता है –
लुक आउट सर्कुलर किसी भी व्यक्ति को विदेश यात्रा करने से रोकता है। इस नोटिस के जारी होने के बाद आरोपी के देश छोड़कर जाने पर पाबंदी लग जाती है। लुक आउट नोटिस का इस्तेमाल इंटरनेशनल बॉर्डर जैसे- एयरपोर्ट, समुद्री क्षेत्र और बंदरगाहों पर इमिग्रेशन जांच के लिए किया जाता है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!