fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

Chandauli News : डीएम ने तहसील व ब्लाक का किया निरीक्षण, बोले, फरियादियों को न काटने पड़े चक्कर, शिकायतों का करें निस्तारण  

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने शुक्रवार को सदर तहसील और ब्लाक का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों दफ्तरों में सुविधाएं देखीं। उन्होंने कमियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। अफसरों को हिदायत दी कि फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें। उन्हें बेवजह दफ्तरों का चक्कर न काटना पड़े।

 

 

डीएम अभिलेखों के रखरखाव, परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था पर जोर दिया। कनिष्ठ सहायक से मनरेगा योजना अंतगर्त कराएं गए कार्यों की प्रगति व आईजीआरएस पोर्टल पर ऑनलाइन प्राप्त शिकायत संदर्भ रजिस्टर का अवलोकन किया। बीडीओ को निर्देशित किया कि आईजीआरएस में सी श्रेणी के संदर्भ में पूरी गंभीरता एवं स्थलीय जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। हिदायत दी कि आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें। डिफाल्टर की श्रेणी में कत्तई न हों। निस्तारण में निष्पक्षता व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। कार्यालयों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। फाइलों को सुव्यवस्थित ढंग से रखरखाव किया जाए। सभी पटल कर्मचारियों का समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश बीडीओ को दिए। उन्होंने सदर पीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। वहीं जरूरी निर्देश दिए। तहसील में अभिलेख देखे। बोले, न्यायालय में पड़े पांच वर्ष से अधिक समय के पत्रावलियों पर नियमानुसार कार्यवाही कर निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। तहसील के विभिन्न पटलों पर पत्रावलियों का ठीक प्रकार से रखरखाव किया जाए। उपजिलाधिकारी, तहसीलदार ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें कि तहसील आने वाले फरियादियों को अनावश्यक कार्यालय का चक्कर ना लगाना पड़े। इस दौरान एडीएम उमेश मिश्रा, सीडीओ एसएन श्रीवास्तव समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!