वाराणसी रिंग रोड पर ट्रक और डंपर में टक्कर, केबिन काटकर डंपर चालक को निकाला गया बाहर, ट्रक ड्राइवर फरार

वाराणसी। बड़ागांव थाने अंतर्गत गुरुवार देर रात रिंगरोड फेज 2 कोईराजपुर गांव में एक ट्रक और डंपर में भयानक टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर का ड्राइवर केबिन में ही फंस गया। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। घटना के बाद रिंगरोड पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। वहीं डंपर चालक को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से केबिन काटकर बाहर निकाला गया।
जानकारी अनुसार हरहुआ डीह निवासी (32 वर्षीय) गौतम गौड़ डंपर चालक है। गुरुवार की रात वह डंपर लेकर हरहुआ से राजातालाब की तरफ जा रहा था। गौतम गौड़ विपरीत लेन से डंपर लेकर रिंग रोड फेज 2 पर कोईराजपुर गांव में पहुंचा था, कि सामने से राजातालाब की तरफ से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक और डंपर की जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर में डंपर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और डंपर चालक गौतम केबिन में फंस गया। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर घटनास्थल से भाग निकला। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची डंपर में फंसे ड्राइवर की स्थिति देख मौके पर 2 जेसीबी मंगवाई गई। इसके बाद करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद केबिन काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला गया। डंपर चालक को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।