fbpx
राजनीतिराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

कल 12 बजे चंदौली में उतरेगा पीएम का उड़नखटोला, भीड़ जुटाकर जोरदार स्वागत की तैयारी, केंद्रीय मंत्री ने देखी तैयारी

चंदौली। पीएम नरेन्द्र मोदी गुरुवार को चंदौली स्थित नवीन कृषि मंडी से सटे माधोपुर गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम का उड़नखटोला 12 बजे सभा स्थल के पास बने हेलीपैड पर उतरेगा। मंच सहित सभी जरूरी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। स्थानीय पुलिस के साथ केंद्रीय सुरक्षाबलों ने सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है। बुधवार को केंद्रीय मंत्री और चंदौली सांसद डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने तैयारियों का जायजा लिया। लाखों की भीड़ जुटने का दावा किया। कहा जिले की चारों विधान सभाओं के साथ बाहर से भी बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री को देखने और सुनने को पहुंचेंगे।

माधोपुर में पीएम की जनसभा के लिए विशाल मंच बनकर तैयार हो चुका है। तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। लोगों के बैठने के लिए 25 से 30 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पीएम दोपहर 12 बजे सभास्थल पहुंचेंगे।

शेखचिल्ली के सपने देख रहे अखिलेश यादव
पीएम के सभास्थल का जायजा लेने पहुंचे चंदौली सांसद व केंद्रीय मंत्री ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखचिल्ली के सपने देख रहे हैं। पांच चरण के चुनाव में ही बीजेपी तीन सौ के आंकड़े के पास पहुंच चुकी है। इस चुनाव में सुभासपा हमसे दूर गया है लेकिन उसका समाज अभी भी हमारे साथ जुड़ा है।

Back to top button
error: Content is protected !!