fbpx
क्राइमचंदौली

चंदौली में आकाशीय बिजली ने ली तीन की जान, खेत में काम करते वक्त हादसे का हुए शिकार, मचा कोहराम

चंदौली। जिले में बारिश के साथ आकाशीय बिजली लोगों पर मौत बनकर गिर रही है। इसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। खेत में काम करते वक्त तीनों हादसे का शिकार हुए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिवारों में मातम पसर गया है।

 

बलुआ थाना के महुअर कला गांव के सिवान में काम करते वक्त किशन यादव (18) आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। इससे गंभीर रूप से झुलस गया। आसपास मौजूद लोग उसे लेकर चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशन दो भाइयों में बड़ा था। घटना के बाद पिता धन्नु यादव व माता गुंजा यादव सदमे में हैं। माता-पिता व भाई शांतनु का रो-रोकर बुरा हाल रहा। दूसरी घटना शहाबगंज थाना के केरायगांव की है। गांव निवासी हरिराम (38) खेत में काम करते वक्त आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चकिया के परसिया कला गांव निवासी कल्लू (55) धान की रोपाई करते वक्त आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!