fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

प्रदेश के 27 गांवों में शामिल हुआ चंदौली का यह गांव, जलवायु मित्र ग्राम पंचायत का मिलेगा खिताब

चंदौली। चकिया ब्लाक का मवैया गांव प्रदेश की 27 ग्राम पंचायतों में शामिल हो गया है। ग्राम पंचायत को जलवायु मित्र का खिताब दिया जाएगा। इस उपलब्धि से न सिर्फ ग्राम प्रधान संजय गदगद हैं, बल्कि ग्रामवासियों में भी खुशी का माहौल व्याप्त है। पर्यावरण निदेशालय ने ग्राम प्रधान को पत्र भेजकर इसके बाबत सूचित कर दिया है।

 

शासन के निर्देश पर जलवायु मित्र ग्राम पंचायत प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसके लिए ग्राम पंचायतों की ओर से आनलाइन आवेदन २९ मई को किया गया था। चंदौली से सात ग्राम पंचायतों ने दावेदारी की थी। तीन जून को परिणामों की घोषणा की गई। इसमें चकिया ब्लाक की मवैया ग्राम पंचायत का चयन जलवायु मित्र के रूप में हुआ है। पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से लखनऊ में आयोजित कांफ्रेंस आफ पंचायत-२०२२ में ग्राम प्रधान संजय को प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा। इस उपलब्धि से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। उन्होंने ग्राम प्रधान को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

Back to top button
error: Content is protected !!