fbpx
चंदौलीराज्य/जिलासंस्कृति एवं ज्योतिष

चकिया मां काली मंदिर परिसर में पांच दिन बहेगी हरि कथा की बयार, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान करेगा आयोजन

तरुण भार्गव
चंदौली। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से आदर्श नगर पंचायत चकिया स्थित मां काली मंदिर परिसर में पांच दिवसीय हरि कथा का आयोजन किया जाएगा। नौ नवंबर से पांच दिन तक संस्थान के अर्जुनानंद महाराज के साथ दिल्ली से आईं आशुतोष महाराज जी की साध्वी शिष्याएं संगीतमय हरि कथा सुनाएंगी।


दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के अर्जुन आनंद महाराज ने चकिया नगर के वार्ड नंबर पांच स्थित एक निजी लान में आयोजित प्रेस वार्ता कें दौरान पांच दिवसीय कथा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कथा प्रेमियों से पंडाल में उपस्थित होकर कथा का रसपान करने के साथ-साथ सहयोग की अपील की। मां काली मंदिर परिसर में वर्ष भर विभिन्न धार्मिक संस्थानों द्वारा धार्मिक कथाओं का आयोजन किया जाता है, जिसमें चकिया तहसील सहित आसपास के क्षेत्रों से हजारों कथा प्रेमियों की उपस्थिति भी होती है। नौ नवंबर से 13 नवंबर तक सायं पांच बजे से रात आठ बजे तक हरि कथा का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। नौ नवंबर को सुबह नौ बजे कथा स्थल से एक विशाल शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। इस अवसर पर वाराणसी संयोजक स्वामी हरि प्रकाशानंद, संजीवनी हेल्थ केयर के डॉक्टर विजय प्रजापति, सुरेंद्र, सत्य प्रकाश केसरी, पंकज सोनकर आदि मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!