fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाहेल्थ

chandauli news: आयुष्मान भारत योजना से जुड़ा वेदांता हास्पिटल, गरीब कार्डधारकों का होगा मुफ्त इलाज

चंदौली। आयुष्मान कार्डधारकों के लिए अच्छी खबर है। जिला मुख्यालय पर संचालित वेदांता सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल अब आयुष्मान भारत योजना से जुड़ गया है। यानी गरीब कार्डधारकों का पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज हो सकेगा। पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया जाएगा। अच्छी बात यह कि दूरबिन विधि से पित्त की थैली का मुफ्त आपरेशन होगा।

चंदौली में संचालित वेदांता हास्पिटल अपनी उत्कृष्ट सेवाओं और सुविधाओं के चलते काफी कम समय में ही अच्छी पहचान बना चुका है। आयुष्मान भारत योजना से जुड़ने से अस्पताल की सुविधाओं में और बढ़ोत्तरी हुई है। आयुष्मान कार्डधारकों का इलाज शुरू हो चुका है। हास्पिटल संचालक डा. वेद प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रत्येक पात्र व्यक्ति का प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज हो सकेगा। जटिल बीमारियों मसलन जनरल सर्जरी, हड्डी रोग, स़्त्री एवं प्रसूति विभाग, यूरोलाजी, पालीट्रामा, दूरबिन विधि द्वारा पित्त की थैली का आपरेशन सहित विभिन्न बीमारियों का योजना के तहत मुफ्त इलाज होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!