fbpx
वाराणसी

BHU : छात्रों ने पढ़ी हनुमान चालीसा, चैनल गेट बंद कर प्रोफेसरों को बनाया बंधक

लाइब्रेरी न खुलने के विरोध में किया हंगामा

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के छात्रों ने शनिवार की शाम संकाय प्रमुख और प्रोफेसरों को बंधक बनाकर प्रदर्शन किया। संकाय की लाइब्रेरी न खुलने और गंदगी के विरोध में संकाय के चैनल गेट पर तालाबंदी कर छात्रों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को संकाय में पहुंचे छात्रों ने संकाय प्रमुख से मिलकर लाइब्रेरी न खुलने के साथ ही गंदगी होने की शिकायत की। छात्रों ने बताया कि संकाय की लाइब्रेरी ढाई महीने से बंद है। आरोप लगाया कि कई बार ज्ञापन देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

छात्रों के अनुसार, शास्त्री, आचार्य में प्रवेश हुए दो महीने बाद भी कक्षाएं नहीं शुरू हो पाई हैं। शनिवार को भी छात्र ने इन्हीं सब मुद्दों को लेकर संकाय प्रमुख से शिकायत की। जब इस पर भी बात नहीं बनी तो चैनल गेट पर तालाबंदी कर प्रोफेसरों और संकाय प्रमुख को अंदर से बाहर नहीं जाने दिया।

छात्रों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और हर-हर महादेव और जयश्री राम का जयघोष भी किया। छात्रों ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!