fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज काका ने सैयदराजा प्रत्याशी के लिए किया जनसंपर्क, मांगा वोट

चंदौली। सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू के चुनाव प्रचार को गति देने के लिए शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका गांवों के भ्रमण पर निकले। इस दौरान सपा के दोनों नेताओं ने समाजवादी पार्टी की विचारधारा व जनकल्याण के भाव को आमजन के बीच रखा। दूसरे राजनीतिक दलों में आस्था रखने वाले कई लोगों ने समाजवादी पार्टी का दामन था और सपा के कुबने में शामिल हुए।


धानापुर ब्लाक के विशुनपुरा गांव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू ने जनसंपर्क किया। सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका की मौजूदगी में ओमप्रकाश के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने समाजवादी पार्टी का दामन था। सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि समाजवादी पार्टी के यूपी की सत्ता में लौटने के बाद सभी लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। बेटियों को यूकेजी से लेकर पीजी तक की पढ़ाई मुफ्त देगी, ताकि बेटियों की शिक्षा-दीक्षा का भार गरीब परिवारों पर न पड़े। क्योंकि समाजवादी पार्टी बेटियों को पढ़ाने और उन्हें आगे बढ़ाने पर विश्वास रखती है। वर्तमान सरकार में बेटियों के साथ जो जुल्म व ज्यादती हुई और सरकार ने अपराधियों को दंडित करने की बजाय उन्हें संरक्षण देने का काम किया। इससे जनता आहत रही। कोविड काल में सरकार मरीजों को आक्सीजन मुहैया कराने में नाकाम रही। स्थिति यह रही कि लाखों लोग इस महामारी से काल के गाल में समा गए। सपा नेताओं ने ढोढ़िया, गौसपुर, कादिराबाद, डेढ़गावा, विशुनपुरा में जन-जन से मुलाकात की और सपा के संदेश को घर-घर पहुंचाया। इस अवसर पर ओमप्रकाश मौर्या, राजनरायन कुशवाहा, शिवप्रताप मौर्या, सुजीत मौर्या, अभिषेक मौर्या, सूरज मौर्या, नागेंद्र मौर्या, रंजीत मौर्या, सुरेश मौर्या, किशन सोनकर, छोटू सिंह, गणेश गुप्ता, महमूद अली आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!