fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

चंदौलीः नकल विहीन बोर्ड परीक्षा की तैयारी, इस बार बोर्ड की ओर से कक्ष निरीक्षकों की लगेगी ऑनलाइन ड्यूटी

चंदौली। नकलविहीन परीक्षा की तैयारी में लगे माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अबकी नई पहल की है। बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की ऑनलाइन ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके लिए शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है, जो जल्द ही बोर्ड को भेज दी जाएगी।
परीक्षा को नकलविहीन और सकुशल संपन्न करने के लिए बोर्ड की ओर से कवायद शुरू की गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित होने वाले इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा के लिए केंद्र की सूची जारी कर दी गई।

जिले में बने 94 परीक्षा केंद्र
परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए राजकीय, सहायता प्राप्त, वित्त विहीन के 246 विद्यालय संचालित हो रहे हैं। उनकी ओर से केंद्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था। चुनाव के कारण परीक्षा टल गई, लेकिन विभागीय तैयारियां जोरों पर हैं। विभाग से जुड़े लोगों की माने तो मार्च माह के आखिरी सप्ताह या फिर अप्रैल के प्रथम सप्ताह में परीक्षा संभावित है। इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद, नकलविहीन और सकुशल परीक्षा कराने के लिए कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने का तरीका बदल दिया है। बोर्ड ने इस बार खुद ऑनलाइन ड्यूटी लगाने का निर्णय लिया है। वहीं से संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य को मैसेज आएगा कि उनके विद्यालय के शिक्षकों की ड्यूटी किस केंद्र पर है। साथ ही हर दिन कमरा भी बदल जाएगा, जिससे परीक्षा में गड़बड़ी न हो पाए। उसके लिए शिक्षकों की सूची मांगी गई है, जिसे तैयार करने विभागीय जिम्मेदार जुट गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी, बोर्ड की ओर से लगाई जाएगी। इसके लिए शिक्षकों की सूची मांगी गई है, जिसे जल्द भेज दिया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!