fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में रफ्तार की मार, वृद्ध की मौत, शादी में खाना बनाने आ रहे 12 घायल

चंदौली। जिले में गुरुवार को रफ्तार का कहर बरपा। दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि शादी में खाना बनाने आ रहे 12 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन ही हालत गंभीर बनी हुई है।

शादी में खाना बनाने आ रहे 12 घायल

मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक की शाखा के सामने नेशनल हाईवे पर गुरुवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरी आटो में जोरदार टक्कर मार दी। आटो में सवार 12 लोग घायल हो गए। घाायलों की चीख-पुकार सुनकर हर कोई घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ा। पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। चकिया से हलुआई का काम करने वाले 12 लोग आटो रिजर्व कर नगर के सकलडीहा रोड स्थित एक लान में आयोजित शादी समारोह में भोजन बनाने जा रहे थे। जैसे ही आटो हाईवे पर स्टेट बैंक के समीप पहुुंचा, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने आटो में टक्कर मार दी। सवार चकिया निवासी मंजू देवी (40), गायत्री देवी (42), चंद्रकला (39), प्रियंका (40), सुशीला (45), फूलपति देवी (48), अजीत कुमार (40), बबलू (42), धर्मेंद्र (38), धर्मराज (36), नागेश्वर (42) व बलुुआ की रहने वाली पूनम देवी (35) घायल हो गईं। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा। यहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद ट्रक चालक मयवाहन फरार हो गया।

मालवाहक ने स्कूटी में मारी टक्कर, वृद्ध की मौत

इलिया थाना के तियरी गांव के समीप गुरुवार को मालवाहक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार वीरेंद्र प्रताप सिंह (68) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया जा रहा था, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया। डड़िया गांव निवासी वीरेंद्र प्रताप सिंह स्कूटी से चकिया से इलिया आ रहे थे। जैसे ही तियरी गांव के समीप पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार मालवाहक ने टक्कर मार दी। इससे स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। वहीं वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना के बाद पहुंचे परिजन उन्हें निजी वाहन से लेकर चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय जा रहे थे। हालांकि बीच रास्ते ही उन्होंने दम तोड। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। मालवाहक को सीज कर थाने लाया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!