fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंधासी मंडी में ट्रक से कुचलकर सोनभद्र के मजदूर की मौत, साथी मजदूरों ने किया हंगामा

 

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चंधासी कोयला मंडी में मंगलवार को ट्रक बैक करते समय कुचलकर सोनभद्र निवासी 30 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। घटना से नाराज साथी मजदूरों ने शव के साथ घंटों हंगामा किया। मजदूर के परिवार को मुआवजा देने और कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। कोयला मंडी में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने नाराज लोगों को समझाकर मामले को समाप्त कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
सोनभद्र जनपद के चाौरा निवासी 30 वर्षीय युवक बिहारी चंधासी कोयला मंडी में कोयला उतारने का काम करता था। मंगलवार की दोपहर ट्रक बैक करते समय चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। नाराज मजदूरों ने शव को रोक लिया और खूब हंगामा किया।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!