fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

कावड़ यात्रा डायवर्जन : वाराणसी जाते समय बरतें सावधानी, जानिए क्या है रूट डायवर्जन प्लान, किन-किन मार्गों पर रहेगी पाबंदी

चंदौली। सावन मेला व कावड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्जन लागू रहेगा। वाराणसी जाने वाले मार्गों पर नाकेबंदी रहेगी। भारी वाहन अथवा ट्रकों को रूट बदलकर हाईवे से वाराणसी जाना पड़ेगा। रूट डायवर्जन आठ अगस्त की रात नौ बजे तक जारी रहेगा। एसपी अंकुर अग्रवाल ने इसको लेकर निर्देश जारी किया है। साथ ही संबंधित अधिकारियों व मातहतों को इस पर कड़ाई से अमल कराने की जिम्मेदारी सौंपी है।

 

पंचफेड़वा अंडरपास डायवर्जन

वाराणसी शहर की ओर पचफेड़वां अंडर पास, आलमपुर तिराहा, चकिया तिराहा, पीडीडीयू नगर से होते हुए जाने वाले वाहनों को पचफेड़वा अंडरपास से ही डायवर्ट किया जाएगा, जो हाईवे से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे।

 

गोधना चौराहा डायवर्जन

वाराणसी शहर की ओर गोधना चौराहे, चकिया तिराहा, पीडीडीयू नगर होते हुए जाने वाले वाहन गोधना चौराहे से ही डायवर्ट होकर हाईवे से होते हुए अखरी बाईपास से जाएंगे।

 

चकिया तिराहा डायवर्जन

वाराणसी शहर की ओर पीडीडीयू नगर पड़ाव होते हुए जाने वाले वाहन रामनगर होते हुए हाईवे से अखरी बाईपास होते हुए जाएंगे।

 

पड़ाव डायवर्जन

वाराणसी शहर की ओर से पीडीडीयू नगर से पड़ाव जाने वाले वाहन रामनगर की तरफ डायवर्ट होकर हाईवे से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे।

 

वाह्य जनपद डायवर्जन

चंदौली से वाराणसी होते हुए जौनपुर, आजमगढ़ जाने वाले वाहनों को हाईवे की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो हाईवे राजातालाब से रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

 

कटरिया तिराहा डायवर्जन

कटरिया तिराहा से रामनगर पड़ाव की ओर जाने वाले समस्त बड़े वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।

 

साहूपुरी तिराहा डायवर्जन

रामनगर की तरफ से पड़ाव जाने वाले वाहनों को साहूपुरी तिराहे से एफसीआई तिराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

 

लंका मैदान तिराहा डायवर्जन

हाईवे से लंका मैदान तिराहा होते हुए पड़ाव आने वाले वाहनों को लंका मैदान के पास ही रोक दिया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!