fbpx
ख़बरेंमिर्ज़ापुरराज्य/जिला

पलटा ट्रक, सड़क पर गिरीं सैकड़ों बकरियां, मच गई लूटने की होड़

मीरजापुर। मड़िहान क्षेत्र के घोरावल-मीरजापुर मार्ग पर बकरियों से लदा ट्रक क्या पलट गया ग्रामीणों की तो लाटरी ही लग गई। 150 मर गईं और दर्जनों इधर-उधर भागने लगी। कुछ लोग दबी बकरियों को बचाने तो कुछ लूटने में लग गए। देखते ही देखते तकरीबन सभी बकरियां गायब हो गईं। जबकि व्यापारी को चार से पांच लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।

यह भी पढ़ेंः हर्ष फायरिंग में किशोर को लगी गोली, बरात में अफरातफरी
गढ़वा झारखंड से साढ़े तीन सौ बकरियों को लाद कर नागपुर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर कलवारी के पास बरदहवा नाला के समीप पलट गया। 150 से अधिक बकरियों की मौत हो गई। वहीं जिंदा बकरियां इधर-उधर भागने लगीं। इधर चालक और खलासी परेशान थे जबकि आस-पास के गांव वालों का मौके पर हुजूम उमड़ पड़ा। मृत बकरियां तो कुछ ही देर में गायब हो गईं, जबकि लोग 50 से अधिक जिंदा बकरियां भी हांक ले गए। जो बाद में पहुंचे सिर पीट रहे थे। यहां-वहां तलाश करते नजर आए कि शायद एकाध मिल जाए। घटना चर्चा का विषय बनी रही।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!