fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : शार्ट सर्किट से सिवान में लगी आग, दो बीघा गेहूं जलकर खाक

चंदौली, अगलगी, दो बीघा गेहूं जला, शार्ट सर्किट
  • जिले में शुरू हो गया आग का ताडंव, आएदिन हो रही घटनाएं अब तक सैकड़ों बीघा फसल चढ़ चुकी है आग की भेंट आग की लपटों के बीच राख हो रहे अन्नदाताओं के अरमान
  • जिले में शुरू हो गया आग का ताडंव, आएदिन हो रही घटनाएं
  • अब तक सैकड़ों बीघा फसल चढ़ चुकी है आग की भेंट
  • आग की लपटों के बीच राख हो रहे अन्नदाताओं के अरमान

 

चंदौली। नियामताबाद ब्लाक के सुरौली गांव के सिवान में बुधवार को विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे भाईलाल पटेल की खेत में खड़ी दो बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। किसानों ने किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया। आएदिन हो रही अगलगी की घटनाओं से किसान सशंकित हैं।

शार्ट सर्किट के बाद खेत में गिरा इंसुलेटर दिखाता किशोर

अप्रैल में गर्मी बढ़ने के साथ ही आग का ताडंव भी शुरू हो गया है। बिजली विभाग के ढीले तार, इंसुलेटर से निकली चिंगारी किसानों के अरमानों को खाक कर रही है। पिछले एक सप्ताह में जिले में सैकड़ों बीघा फसल जलकर खाक हो चुकी है। सूचना के बाद जब तक फायर ब्रिगेड औऱ पुलिस पहुंचती है, तब तक सबकुछ जलकर स्वाहा हो चुका रहता है।

Back to top button
error: Content is protected !!