fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौली में एमएलसी चुनाव में रिकार्ड 99.01 फीसद मतदान, जानिए किस ब्लाक में कितना मतदान, सुरक्षा में तैनात रहे अर्द्धसैनिक बल के जवान

 

चंदौली। एमएलसी (वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी) के लिए शनिवार को जिले में वोटिंग हुई। सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक सभी नौ ब्लाकों में 99.01 फीसद मतदान हुआ। जिले में कुल 1720 के सापेक्ष 1703 मतदाताओं ने वोटिंग में भाग लिया। मतदान के लिए ब्लाक स्तर पर बूथ बनाए गए थे। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया था। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सदर ब्लाक में बनाए गए मतदान केंद्र का जायजा लिया। उन्होंने पीठासीन अधिकारी व स्टैटिक मजिस्ट्रेट से बात कर निर्वाचन की प्रक्रिया का हाल जाना। साथ ही पूरी पारदर्शिता के साथ मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिए। मतदान संपन्न होने के बाद मतपेटी को मजिस्ट्रेट की निगरानी में वाराणसी स्थित स्ट्रांग रूम भेजा गया।

जानिए किस ब्लाक में कितने प्रतिशत हुआ मतदान

चहनियां ब्लाक में कुल 197 मतदाताओं के सापेक्ष 194 ने वोट दिया। यहां मतदान प्रतिशत 98.48 फीसद रहा। इसी तरह धानापुर में कुल 195 मतदाताओं के सापेक्ष 194 ने वोट दिया। मतदान का आंकड़ा 99.49 फीसद रहा। सकलडीहा में कुल 234 के सापेक्ष 230 मतदाताओं ने वोट दिया। मतदान प्रतिशत 98.29 प्रतिशत रहा। नियामताबाद में 256 मतदाताओं के सापेक्ष 253 ने मतदान किया। यहां 98.83 फीसद मतदान हुआ। बरहनी ब्लाक में 181 मतदाताओं की तुलना में 180 ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान का आंकड़ा 99.45 फीसद रहा। सदर ब्लाक में कुल 238 के सापेक्ष 234 मतदाताओं ने वोट दिया। कुल 98.32 फीसद मतदान हुआ। शहाबगंज में सभी 147 मतदाताओं ने वोट दिया। यहां 100 फीसद मतदान हुआ। चकिया में कुल 189 मतदाताओं के सापेक्ष 188 ने मतदान किया। मतदान का आंकड़ा 99.47 फीसद रहा। नौगढ़ में सभी 83 मतदाताओं ने वोट डाला। यहां भी सौ फीसद मतदान हुआ।

Back to top button
error: Content is protected !!