fbpx
क्राइमग़ाज़ीपुरराज्य/जिला

प्रधान प्रतिनिधि की गोली मारकर हत्या, सनसनी

गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के लहुरापुर गांव की महिला प्रधान मंगीता देवी के पति और प्रधान प्रतिनिधि संतोष राम (42) की गुरुवार की रात अज्ञात बदमाशों ने गोलीमार कर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण जबतक मौके पर पहुंचते, हत्यारे वारदात को अंजाम दे फरार हो गए। घटनास्थल पर लहूलुहान पड़े प्रधान प्रतिनिधि को ग्रामीणों की मदद से परिजन उपचार के लिए पनसेरवां चट्टी स्थित निजी डॉक्टर के पास ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। मामले की पड़ताल जारी है। पुरानी रंजिश घटना की वजह बताई जा रही है।
संतोष राम बाइक से पनसेरवां चट्टी पर गए थे। वापस शाम साढ़े पांच बजे घर लौटे और दरवाजे पर बाइक खड़ी करने लगे। इसी बीच, पहले से घात लगाए हथियारबंद दो नकाबपोश बदमाशों ने अचानक प्रधान प्रतिनिधि को लक्ष्य कर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोली लगते ही संतोष राम की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम के साथ बिरनो और दुल्लहपुर थाने की फोर्स भी पहुंच गई। कासिमाबाद सीओ महिपाल पाठक ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है, जल्द ही चिन्हित कर दबोच लिया जाएगा।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!