fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

प्रयागराज की एजेंसी की खैर नहीं, चंदौली डीएम ने दिया नोटिस जारी करने का निर्देश

चंदौली। गुरुवार को जिला अस्पताल के निरीक्षण में डीएम ने वह देखा जो कभी मुख्य चिकित्साधीक्षक को नजर नहीं आया। हाकिम को अस्पताल परिसर में गंदगी ही गंदगी देखने को मिली। परिसर में मेडिकल वेस्टेज बिखरा पड़ा था। नाराजगी जताते हुए सीएमएस डाक्टर भूपेंद्र द्विवेदी को प्रयागराज की एजेंसी को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

दरअसल प्रयागराज की एजेंसी ही अस्पतालों में मेडिकल वेस्टेज उठाने का काम करती है। विडंबना यह कि एजेंसी के कर्मी नियमित अस्पताल से मेडिकल वेस्टेज उठाने नहीं पहुंचते। डीएम जिला अस्पताल पहुंचे तो परिसर में जगह-जगह कचरा पड़ा हुआ था। उन्होंने सीएमएस से इसके बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि एजेंसी के कर्मी नहीं आए। इस तर्क पर डीएम नाराज हो गए। उन्होंने एजेंसी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बोले, अस्पताल में सफाई व्यवस्था मुकम्मल होनी चाहिए। दोबारा अस्पताल का निरीक्षण करूंगा, यदि सफाई नहीं दिखी तो विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल की सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा अस्पताल में दवा खत्म होने से पहले ही डिमांड भेजकर मंगा लें। यदि किसी स्तर पर दिक्कत हो रही है तो बताएं, पूरी मदद की जाएगी। इसके बाद परिसर में निर्माणाधीन विद्युत उपकेंद्र का जायजा लिया। कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधियों को जल्द निर्माण पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!