fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

46 घरों की बिजली गुल, छह पर मुकदमा

चंदौली। बिजली विभाग और विजिलेंस टीम ने सोमवार को कमालुपर कस्बा में सघन जांच अभियान चलाया। बगैर कनेक्शन बिजली का उपयोग कर रहे छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही 46 बकायेदारों के घरों की बिजली गुल कर दी गई। इसके अतिरिक्त 35 कनेक्शनधारियों का लोड बढ़ाने के साथ, 45 का विधा परिवर्तन किया गया। अभियान से बाजार में खलबली मच गई।
सोमवार दोपहर एक्सईएन विद्युत आशीष सिंह, विजिलेंस एसडीओ एसपी पटेल, दीपक श्रीवास्तव, एसडीओ बिजली जनमेजय साहू, अवर अभियंता जयकार पटेल, बिजली कर्मियों के साथ कस्बा में अभियान चलाया। सभी घरों व दुकानों की जांच की गई। छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया जो अवैध तरीके से बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे। बकाया बिजली बिल में 46 कनेक्शनधारियों की बिजली काट दी गई। मीटर पर अतिरिक्त लोड होने पर भार बढ़ाया गया। एक्सईएन आशीष सिंह ने कहा कि दुकानदारो के लिए कामर्शियल कनेक्शन कराना नितांत जरूरी है। यदि घर व दुकान एक ही परिसर में है तो अलग अलग कनेक्शन आवश्यक है। अवैध कटियामारांे को किसी भी दशा में नहीं छोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!