fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

पुलिस ने सुलझाई ठेकेदार बृजेश की मौत की गुत्थी, दो आरोपित गिरफ्तार

चंदौली। पुलिस ने धीना थाना क्षेत्र के बरहन गांव निवासी ठेकेदार बृजेश सिंह की मौत की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। रविवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार किया, जिनकी बाइक से टक्कर होने के बाद ठेकेदार की मौत हुई थी। घटनास्थल से प्राप्त दूसरी बाइक के नंबर प्लेट व दुर्घटनाग्रस्त अन्य पार्टस के आधार पर पुलिस आरोपितों तक पहुंची।
एएसपी ने बताया कि 28 अगस्त की रात बरहन गांव निवासी बृजेश सिंह सड़क पर खून से लथपथ हाल में मिले थे। बाद में उनकी मौत हो गई। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे थे जबकि मौके से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर मौत की वजह दुर्घटना प्रातीत हो रही थी। घटनास्थल से प्राप्त मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई एक आरोपित को फोन किया तो उसने अपनी लोकेशन राजस्थान बताई। लेकिन पुलिस सीडीआर के जरिए उसकी मौजूदगी धानापुर में मिली। नंबर प्लेट की जांच करने एक टीम बलिया गई और एआरटीओ कार्यालय से उक्त वाहन के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त की। बाइक बलिया के चितबड़ागांव के विशाल कुमार के नाम से थी। पुलिस विशाल के घर पहुंची तो उसके पैर में पट्टी बंधी थी। उसने बताया कि एक दुर्घटना में उसके पैर का तलवा फट गया है। पुलिस ने विशाल को हिरासत में ले लिया जबकि दूसरी टीम ने गांव धानापुर जाकर दूसरे आरोपित अभिषेक कुमार उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपितों ने बताया कैसे हुई दुर्घटना
आरोपितों ने पुलिस को बताया कि 28 अगस्त की रात दोनों अपनी बाइक से ग्राम एवती से धानापुर जा रहे थे। अड़गड़ानंद इंटर कालेज के आगे बरहन गांव के पास ठेकेदार बृजेश की बाइक से टक्कर हो गई। दोनों बाइक सवार गिर पड़े। अभिषेक और विशाल ने देखा तो दूसरा बाइक सवार औंधे मुंह गिरा पड़ा था तथा मोटरसाइकिल भी पास में गिरी थी। यह देखकर दोनों डर गए और वहां से घायलावस्था में ही भाग गए। बाद में मालूम हुआ कि यह मामला तूल पकड़ चुका है। इसलिए दोनों इधर-उधर छिपकर रह रहे थे और मोटरसाइकिल को भी छिपाकर रख दिया था। आरोपितों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी अतुल कुमार, सुग्रीव प्रसाद गुप्ता, अशोक कुमार तिवारी, संजय सिंह, राजू चौहान, राहुल सिंह, विकास कुमार लाल, राजीव यादव शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!