fbpx
वाराणसी

शिवशक्ति थीम पर आधारित अंगवस्त्रम से होगा PM मोदी का स्वागत, भेंट की जायेगी मां दुर्गा की प्रतिमा

वाराणसी। प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी 24 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे है। इस बार पीएम का वाराणसी आगमन नवरात्रि के पावन पर्व पर हो रहा है। इसे देखते हुए काशी के जीआई रजिस्टर्ड हस्तशिल्पियों ने पीएम के लिए खास तोहफा तैयार किया है। मुस्लिम महिलाओं ने जरदोजी पर अंगवस्त्रम और बनारस मेटल कास्टिंग क्राफ्ट से ऊर्जा प्रतिमा तैयार की है, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री को भेंट करेंगे।

शिव शक्ति की थीम पर आधारित अंगवस्त्रम
जीआई टैग (बौद्धिक सम्पदा अधिकार) विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ रजनीकांत ने बताया कि प्रधानमंत्री जब भी काशी आते हैं तो यहाँ के आर्टिजंस (हस्तशिल्पी) उन्हें खास तोहफा देते हैं। इस बार भी प्रशासन के आग्रह पर जीआई पंजीकृत शिल्पिओ ने भी कुछ नया करने का सोचा और इसी के तहत चांदपुर, लोहता की जरदोजी शिल्पी तरन्नुम, शमा, शबाना ने मास्टर शिल्पी शादाब आलम के साथ मिल कर बनारसी अंग वस्त्र पर जरदोजी तकनीक से एक तरफ देवी मुख के साथ त्रिशूल की आकृति तो दूसरे तरफ काशी के घाटों को उकेरा और शिव शक्ति की थीम पर आधारित अंगवस्त्र तैयार किया है।

अंगवस्त्रम बनाने वाली मुस्लिम महिला तरन्नुम ने बताया कि रमजान की तैयारियों के बीच जब इस काम के लिए कहा गया तो हम सभी जी जान से लग गए। मास्टर शिल्पी शादाब आलम के सुपरविजन में पूरी पवित्रता का ख्याल रखते हुए मां भगवती को इस अंगवस्त्रम पर उकेरा गया है।

अंग्वस्त्रम के साथ ही पीएम को मां दुर्गा की प्रतिमा भी भेंट स्वरूप दी जाएगी। इस प्रतिमा को शिल्पी राज्य पुरस्कार से सम्मानित भैरव गली निवासी अमरनाथ वर्मा और अरुण वर्मा ने दिन रात परिश्रम से कलात्मक मीना के साथ मां का शृंगार कर प्रतिमा को पूर्ण किया है। सिंह पर सवार मां देवी दुर्गा की प्रतिमा नवरात्रि में आगमन पर मुख्यमंत्री योगी प्रधानमंत्री को यह भेंट देंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!