fbpx
क्राइमबलियाराज्य/जिला

घर से टहलने निकले व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, चक्काजाम

बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के बछईपुर गांव के समीप शनिवार की सुबह टहलने निकले 45 वर्षीय हीरामन यादव की बाइकर सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से नाराज ग्रामीणों ने नगरा-गड़वार मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन नाराज लोग क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह के समझाने पर माने। पुलिस नाकेबंदी कर हमलावरों की धरपकड़ कर रही है।

यह भी पढ़ेंः बाहुबली एमएलसी ब्रजेश सिंह की जेल से निकलने की मंशा पर फिरा पानी, लगा जोर का झटका


सरया बगडौरा गांव निवासी हीरामन यादव सड़क पर टहल रहे थे। सुलतानपुर मोड़ के पास उनकी गिट्टी बालू की दुकान भी है। बछईपुर के समीप सलेमपुर के पास अपाचे सवार तीन बदमाश उनके समीप पहुंचे और कनपटी और सीने पर गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद भाग निकले। नगरा थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन परिजनों और ग्रामीणों ने शव उठाने से मना करने के साथ ही चक्काजाम कर दिया। मृतक के परिजनों का पट्टीदारों से विवाद चल रहा है। दो दफा मारपीट भी चुकी है। मृतक हीरामन ने कुछ दिन पहले ही नगरा थाना प्रभारी को तहरीर देकर पट्टीदारों से जान का खतरा बताया था। नाराज लोग नगरा थाना प्रभारी पर तरह-तहर के आरोप भी लगा रहे थे। एसपी देवेंद्रनाथ और एएसपी संजय कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन लोग तब माने जब विधायक उमाशंकर सिंह ने एसपी के बात की और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!