चंदौली । डीडीयू स्टेशन पर यात्रियों की सेहत के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां के स्टॉल संचालक रेलवे की गाइडलाइनों को नजरअंदाज कर खानपान सामग्री खुले में रखकर बेच रहे हैं। इनमें प्रमुख रूप से अंडे का आमलेट, छोले-पूरी जैसी तली-भुनी वस्तुएं शामिल हैं, जिन्हें बिना किसी साफ-सफाई के खुले में बेचा जा रहा है।
रेलवे की गाइडलाइन के अनुसार, स्टॉल पर कोई भी कच्चा सामान पकाना या खुले में बेचना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। बावजूद इसके, डीडीयू स्टेशन पर यह नियम ध्वस्त हो गए हैं और यहां के स्टॉल संचालक आमलेट और अन्य तली हुई वस्तुएं बना रहे हैं, जो यात्रियों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकती हैं।
इसके अलावा, इन स्टॉलों पर रखी सामग्री भी अक्सर धूल, गंदगी और अन्य प्रदूषण से प्रभावित रहती है, जो स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा कर सकती है। इस स्थिति की जानकारी संबंधित अधिकारियों को है, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में यात्रियों की सेहत के साथ खिलवाड़ जारी है।