fbpx
क्राइमराज्य/जिलावाराणसी

सांसद अतुल राय की मुश्किलें बढ़ीं, दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती की मौत

वाराणसी। घोसी जिले से बसपा सांसद अतुल राय की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। सांसद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली बलिया निवासी युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई है। युवती ने अपने मित्र सत्यम राय के साथ बीते 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के गेट संख्या डी के सामने खुद को आग लगा ली थी। दोनों को गंभीर अवस्था में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन पहले सत्यम की मौत हो गई जबकि मंगलवार को पीड़िता ने भी दम तोड़ दिया।

सांसद पर लगाया था दुष्कर्म का आरोप
बलिया जिले की रहने वाली और यूपी कालेज की छात्रा रह चुकी युवती ने घोसी सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। उसका मित्र सत्यम राय इस मामले में मुख्य गवाह था। युवती लगातार न्याय के लिए लड़ाई लड़ रही थी। बीते 16 अगस्त को आत्मदाह से पहले सुप्रीम कोर्ट के बाहर फेसबुक लाइव के जरिए अपनी बात रखी थी। उसने सांसद पर रसूख का प्रयोग कर न्याय प्रक्रिया को प्रभावित करने का आरोप लगाया था। साथ ही वाराणसी एसएसपी रहे अमित पाठक, रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।

एक्शन में आई योगी सरकार
युवती और उसके साथी के आत्मदाह के बाद एक्शन में आई योगी सरकार ने तत्कालीन एसएसपी वाराणसी अमित पाठक को गाजियाबाद डीआईजी के पद से हटा दिया था जबकि वाराणसी कैंट थाना प्रभारी राकेश सिंह और विवेचक गिरजाशंकर को निलंबित कर दिया। सरकार ने मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!