
चंदौली। मां का दूध एक दुधमुंही बच्ची के लिए जहर बन या। दूध पीते ही बच्ची की मौत हो गई तो मां ने भी दम तोड़ दिया। यह हृदयविदारक घटना घटी चंदौली जिले के धरांव गांव में। बताया जाता है कि मुख्तार खान की 23 वर्षीय बेटी सुल्ताना बेगम को रात को सांप ने डंस् लिया। इसकी जानकारी सुल्ताना को नहीं हुई। कुछ देर के बाद उसने अपनी एक साल की बेटी को अपना दूध पिलाया। दूध पीने के कुछ ही देर के बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया। इधर जहर का असर सुल्ताना को भी होने लगा। घर के लोग उसे लेकर सकलडीहा निजी अस्पताल में गए। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सांप से जहर से सुल्ताना की भी मौत हो गई। घटना से घर में कोहराम मच गया। सुल्ताना की शादी उसकी शादी जमाल खान निवासी धोडियां कमालपुर के साथ हुई थी।