fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: मैक्सवेल इंस्टीट्यूट चंदौली में नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने ली सेवा की शपथ, “विंग्स” पत्रिका का हुआ विमोचन

चंदौली। मुख्यालय स्थित मैक्सवेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में मंगलवार को एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने सेवा की शपथ ली। साथ ही संस्थान की वार्षिक पत्रिका “विंग्स” का भी विधिवत विमोचन किया गया।

नर्सिंग छात्रों ने फ्लोरेंस नाइटिंगल के आदर्शों को स्मरण करते हुए शपथ ली कि वे मानवता की निःस्वार्थ सेवा करेंगे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सफेद एप्रन धारण कर नर्सिंग के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण को दर्शाया।

संस्थान के चेयरमैन डा. महेंद्र नारायण पांडेय, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. के.एन. पांडेय, डॉ. अमित पांडेय, रीता पांडेय एवं डॉ. एकता पांडेय ने आगंतुकों का स्वागत किया।

कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने कहा कि “नर्सिंग के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश आज देश भर में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। मिशन निरामया के तहत नर्सिंग प्रशिक्षण को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मैक्सवेल संस्थान ने जनपद का नाम गौरव से ऊंचा किया है।

समारोह में खेल, सांस्कृतिक व अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में छात्रों के अभिभावक और क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। अंत में जिलाधिकारी ने मैक्सवेल परिवार को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं और छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाई.के. राय, पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र कुमार मौर्य, शासकीय अधिवक्ता शशि शंकर सिंह, चंद्रमौली उपाध्याय, राजेंद्र तिवारी, राम प्रकाश उपाध्याय, पंडित श्रीराम द्विवेदी, आलोक पांडेय  आदि मौजूद रहे।

Back to top button