fbpx
वाराणसी

वाराणसी : 9 हजार अमेरिकी डॉलर के साथ बुजुर्ग गिरफ्तार, कैंट स्टेशन से जा रहा था पटना

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन स्थित नवनिर्मित बिल्डिंग से शुक्रवार को 9 हजार अमेरिकी डॉलर के साथ एक बुजुर्ग को जीआरपी ने पकड़ा है। इसकी कीमत भारतीय मुद्र में लगभग साढ़े सात लाख रुपये बताई जा रही है। सूचना मिलते ही ईडी की टीम भी मौके पर पहुंची। जीआरपी ने पकड़े गए बुजुर्ग और अमेरिकी डॉलर को ईडी के हवाले कर दिया।

जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि पीएम विजिट के दौरान परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया था। इस बीच नवनिर्मित बिल्डिंग में बुजुर्ग दंपती झगड़ रहे थे। नजर पड़ते ही सिपाहियों ने पटना निवासी गौतम मुर्खर्जी का बैग खंगाला तो अंदर एक लिफाफा मिला। उसमें 9 हजार अमेरिकी डॉलर मिले।

अपराध साबित होने पर फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकती है। पकड़े गए बुजुर्ग गौतम मुखर्जी के अनुसार वह पटना स्थित होटल मौर्या में कार्यरत है। होटल मालिक ने उसे दुबे जी नामक किसी व्यक्ति से मिलकर एक पैकेट लाने को कहा था। मोबाइल नंबर के जरिये भोजूबीर क्षेत्र में उस व्यक्ति ने उन्हें पैकेट सौंपा। इसे लेकर वापस पटना जाना था।

Back to top button
error: Content is protected !!