fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

हैरान कर देगा कोविड टीकाकरण का आंकड़ा, चंदौली में जागरूकता का अभाव

चंदौली। कोरोना वायरस को मात देने के लिए टीकाकरण अभियान जारी है। चंदौली में सोमवार को 240 चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगी। जिले में 14 केंद्र बनाए गए थे। 3935 के लक्ष्य के सापेक्ष कुल 1094 लोगों को डोज लगी। जबकि पहले चरण के टीकाकरण में छूटे 854 लोगों को भी टीका लगाया गया। हालांकि चिंताजनक यह कि लक्ष्य के सापेक्ष महज 27.80 फीसद चिकित्साकर्मियों ने टीका लगवाया। स्वास्थ्य विभाग के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है। हालांकि टीकाकरण में निजी अस्पतालों का सराहनीय योगदान रहा। मुख्यालय स्थित डाक्टर आरडी मेमोरियल हास्पिटल में व्यवस्था चाक चाौबंद रही वहीं अभिषेक नर्सिंग होम, पीडीडीयू नगर में जेजे नर्सिंग होम व आशुतोष हास्पिटल में भी चिकित्सकों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर आरबी शरण ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद में 59, बरहनी में 57, सदर 58 व शहाबगंज में 66 लोगों को दूसरी डोज लगी। इसके बाद उन्हें आधे घंटे तक चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया। वहीं पीडीडीयू नगर स्थित महिला अस्पताल में 145 के सापेक्ष 20, रेलवे अस्पताल में 125 के सापेक्ष 31, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवारा में 250 के सापेक्ष 54, सकलडीहा में 660 के सापेक्ष 88, धानापुर में 159 के सापेक्ष 59, नौगढ़ में 44 के सापेक्ष 18 लोगों को पहले चरण का टीका लगा। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद में 623 के सापेक्ष 116, चहनियां में 376 के सापेक्ष 107, बरहनी में 154 के सापेक्ष 45, सदर में 761 के सापेक्ष 205 व शहाबगंज में 145 के सापेक्ष 29, जिला संयुक्त चिकित्सालय में 114 के सापेक्ष 19, जिला अस्पताल चंदौली में 243 के सापेक्ष 30 लोगों को टीका लगा। वैक्सीनेशन के दौरान कुल 1200 वायल का इस्तेमाल किया गया। टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!