fbpx
चंदौलीपंचायत चुनावराज्य/जिला

जान लीजिए पंचायत चुनाव में कैसे होंगे मतपत्र, क्या हो सकते हैं संभावित चुनाव चिन्ह

चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अधिसूचना की घड़ी धीरे-धीरे नजदीक आती जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 25 मार्च तक आयोग चुनाव की घोषणा कर सकता है। हालांकि आगामी चुनावों के लिए पहले ही जनपद मुख्यालयों पर मतपत्र पहुंच चुके हैं। आयोग ने मत पत्रों व चुनाव चिह्नों का भी निर्धारण कर लिया है। इस बार ग्राम प्रधान पद के लिए हरे रंग का मत पत्र प्रयोग किया जाएगा। बीडीसी के लिए नीला, जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी और पंचायत सदस्य के लिए सफेद रंग का मतपत्र दिया जाएगा। आयोग ने चुनाव चिन्ह में भी ग्रामीण परंपरा को सहेजने का प्रयास किया है। इस बार भी पुराने सिंबल प्रत्याशियों को आवंटित किए जाएंगे। मसलन अनाज ओसाता किसान, कार, अनार, अंगूठी, आटो रिक्शा, चारपाई, केटली आदि चुनाव चिह्न दिए जाएंगे। ताकि गांव के कम पढ़े-लिखे मतदाताओं को पहचानने में दिक्कत न होने पाए।
अबकी पंचायत के चारों पदों मसलन ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए एक साथ मतदान होगा। चंदौली में मतदाताओं की संख्या 14.42 लाख है। ऐसे में 56 लाख से अधिक मत पत्र मंगाए गए हैं। ग्राम प्रधान पद के लिए हरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य नीला, ग्राम पंचायत सदस्य सफेद और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मत पत्र रहेगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि आयोग की ओर से मत पत्रों के रंग व चुनाव चिह्नों का निर्धारण किया जा चुका है। 56 लाख मत पत्र मंगाकर स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवाए गए हैं। निर्वाचन कार्यालय चुनाव केे लिए पूरी तरह से तैयार है।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!