fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

खेला होई….जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव मतदान से ठीक पहले चंदौली आ रहे केंद्रीय मंत्री

चंदौली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा उम्मीदवार के निर्विरोध निर्वाचन के बाद लोगों की नजर पड़ोसी जनपद चंदौली पर टिक गई है। कारण चंदौली केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और जिले के सांसद डा. महेंद्र नाथ पांडेय का संसदीय क्षेत्र है। डा. पांडेय की गिनती प्रदेश में भाजपा के कद्दावार नेताओं में होती है। लिहाजा पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष पद की सीट कभी गंवाना नहीं चाहेगी। बहरहाल सांसद डा. महेंद्र नाथ पांडेय मतदान से ठीक पहले यानी एक जुलाई को चंदौली आ रहे हैं। इस दौरान वह पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर मंथन करेंगे और जीत का मंत्र भी देंगे।

केंद्रीय मंत्री और चंदौली सांसद गुरुवार को ढाई बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते हुए सकलडीहा जाएंगे जहां उनका कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के निरीक्षण का कार्यक्रम आयोजित है। इसके बाद वह गाजीपुर जनपद स्थित अपने गांव चले जाएंगे। यानी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव मतदान के दौरान सांसद क्षेत्र में ही होंगे ताकि घटनाक्रम पर नजर रख सकें। चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। जिस खेला होई स्लोगन से समाजवादी पार्टी भाजपा को घेरने की तैयारी कर रही है फिलहाल यही स्लोगन अब भाजपाइयों की जुबान पर चढ़ा हुआ है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!