fbpx
आजमगढ़क्राइमराज्य/जिला

मजाक-मजाक में हुआ बखेड़ा, चली गई जान

आजमगढ़। कभी-कभी हंसी मजाक भी बड़ा भारी पड़ जाता है। जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव में गुरुवार की भोर में एक ऐसा ही मामला सामने आया। लगभग गुरुवार को भोर में घर से 100 मीटर दूर सो रहे 50 वर्षीय व्यक्ति पर गांव के ही कुछ मनबढ़ युवकों ने मजाक में ने गोबर फेंक दिया। फिर क्या था, गोबर फेंकने से नाराज अधेड़ मनबढ़ों से उलझ गया। हाथापाई में अधेड़ को गंभीर चोट लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने रौनापार पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। मृतक के बेटे ने चार लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। गांव में तनाव को देखते हुए एहतियातन फोर्स तैनात कर दी गई है।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!