fbpx
क्राइमग़ाज़ीपुरराज्य/जिला

विधायक के हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर का तांडव, पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, चाौकीदार की मौत

गाजीपुर। पेट्रोल पंप चाौकीदार की गलती महज इतनी ही थी कि वह असलहों से लैस हिस्ट्रीशीटर और उसके अपराधी साथियों के सामने बंदूक लेकर आ गया। इसके बाद बदमाशों ने जो तांडव मचाया कि पूछिए ही मत। अंधाधुंध फायरिंग की गई। चाौकीदार को दौड़ाकर गोली मार दी गई। दूसरे चाौकीदार को भी असलहे की मुठिया से मारकर घायल कर दिया गया, जिसका इलाज निजी नर्सिंगहोम में चल रहा है। अपराधी कारनामे को अंजाम देकर फायरिंग करते भाग निकले। घटना बुधवार की देर रात सैदपुर थाना क्षेत्र के देवचंदपुर गांव स्थिति पेट्रोल पंप की है।

देवचंदपुर गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर शनि उर्फ कर्मवीर सिंह बुधवार की रात तकरीबन 10 बजे दो चार पहिया वाहनों से 10 से 12 गुर्गों के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचा। वाहनों में तेल भरवा रहा था उसी दौरान चाौकीदार शिवमूरत बंदूक लिए बाहर निकले। उन्हें देखते ही शनि बोला बंदूक मत दिखाओ। हमारे पास बहुत असलहे हैं। इसके बाद उनके साथियों से फायरिंग करने को कहा तो उसके गुर्गों ने दो तीन राउंड हवाई फायरिंग की। पंप मालिक के मना करने पर शनि और भड़क गया और वाहन से नीचे उतरकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगा। पंप के दूसरे चाौकीदार 55 वर्षीय त्रिभुवन नारायण सिंह को एक गोली लग गई। इसके बाद त्रिभुवन अपनी बंदूक लेने दौड़कर अंदर गए लेकिन बदमाशों ने दौड़ाकर उनके सिरपर गोली मार दी। इसके बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। त्रिभुवन और शिवमूरत को इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने त्रिभुवन को मृत घोषित कर दिया। पंप संचालक अजय पांडेय ने शनि, आनंद उर्फ ढोलक सहित 10 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। एसपी ओमप्रकाश सिंह घटना के तुरंत बाद मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। पत्रकारों को बताया कि अपराधियों को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा। हिस्ट्रीशीटर शनि वर्ष 2008-09 में विधायक बीजू पटनायक की हत्या कर सुर्खियों में आया था। वह सैदपुर थाने का टाप टेन अपराधी भी है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!