fbpx
ख़बरेंचंदौली

International Yoga Day : नगरों से लेकर गांवों तक जगी योग की अलख, केंद्रीय मंत्री बोले, रंग लाई पीएम मोदी की अपील, दुनिया के सैकड़ों देशों ने योग को अपनाया

चंदौली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में नगरों से लेकर गांवों तक योग की अलख जगी। स्कूल, कालेज, पंचायत भवन और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों ने योगाभ्यास किया। इसके जरिये समाज को स्वस्थ रहने के लिए योग की विधा अपनाने के लिए प्रेरित किया। भारी उद्योग मंत्री और सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने सदलपुरा (दयालपुर) स्थित छत्रधारी महाविद्यालय और जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व अधिकारियों ने मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज परिसर में योगाभ्यास किया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने नौ साल पहले अमेरिका दौरे के दौरान अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का पूरी दुनिया से अपील की थी। उनकी यह अपील रंग लाई और आज दुनिया के सैकड़ों देशों में योगाभ्यास हो रहा है। इसी का परिणाम है कि आज पूरे देश के लोग 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कर रहे है। उन्होंने कहा कि योग को किसी धर्म से नहीं जोड़ा जा सकता है, क्योंकि अरब देश में भी लोग बढ़ चढ़कर योग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के मदरसों में भी योग कराया जा रहा है। नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकरारी निखिल टी फुंडे, एडीएम उमेश मिश्रा समेत अन्य विशिष्टजनों से भाग लिया। योग गुरुओं ने सूर्य नमस्कार के साथ योगाभ्यास का आरंभ कराया। इस दौरान योग की तमाम विधियां बताईं। साथ ही स्वस्थ जीवन के लिए योग अपनाने की सलाह दी। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्रनाथ श्रीवास्तव, सीएमओ डा. युगल किशोर राय, पीडी सुनील कुमार त्रिपाठी, ,जिला होम्योपैथिक अधिकारी चंदौली डा. इंदुरानी विश्वकर्मा, काशी योग संस्थान के अध्यक्ष काशीनाथ सिंह समेत अन्य रहे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!